नई दिल्ली, मई 1 -- चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) बुधवार को आईपीएल 2024 के 49वें मैच में आमने-सामने हैं। टॉस गंवाने के बाद सीएसके ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 162/7 का स्कोर खड़ा किया। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 48 गेंदों में 2 छक्कों और 5 चौकों के दम पर 62 रन बनाए। यह उनके आईपीएल करियर का 18वां अर्धशतक है। गायकवाड़ जब बल्लेबाजी कर रहे थे., तब सीएसके ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया। दरअसल, सीएसके ने आईपीएल इतिहास में पहली बार मिडिल ओवरों (7-15) में एक भी बाउंड्री नहीं लगाई। सीएसके की ओर से गायकवाड़ और अजिंक्य रहाणे बतौर ओपनर उतरे। दोनों ने धीमा आगाज किया। चेन्नई ने चौथे ओवर तक सिर्फ 23 रन बटोरे। इसके बाद, रहाणे और गायकवाड़ ने आक्रमक रुख अपनाया। गायकवाड़ ने पांचवें ओवर में दो जबकि र...