नई दिल्ली, मार्च 7 -- टेक जॉब्स हर युवा का सपना होती हैं, लेकिन इंजीनियरिंग डिग्री की अनिवार्य शर्त हौसले पस्त कर देती है। हालांकि, तकनीक के कई ऐसे स्किल हैं, जिन्हें गैर-इंजीनियरिंग ग्रेजुएट भी अपना सकते हैं और टेक दुनिया का हिस्सा बन सकते हैं। अगर आप जॉब पोस्टिंग्स का विश्लेषण करें, तो पाएंगे कि उनमें कई ऐसी टेक जॉब होंगी, जिनमें नियोक्ता की ओर से इंजीनियरिंग की डिग्री को अनिवार्य शर्त की तरह पेश नहीं किया जाता। दरअसल, साइबर सिक्योरिटी, डेटा साइंस और यूएक्स और यूआई डिजाइनिंग में तो खास स्किल्ड युवाओं का अभाव देखा जा रहा है। वहीं कई ऐसे तकनीकी स्किल्स हैं, जिन्हें कंप्यूटर साइंस या आईटी में ग्रेजुएशन के बाद सर्टिफिकेशन या डिप्लोमा करके अपनाया जा सकता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे फील्ड के बारे में तकनीकी कौशल के काम सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट

एक स...