मुजफ्फरपुर, फरवरी 5 -- जिस जिस दिन जांच, उसी-उसी दिन अचानक 24 शिक्षक गायब हो गए। बीपीएससी पहले चरण में नियुक्त ऐसे शिक्षकों को चिन्हित किया गया है। ये शिक्षक ऐसे हैं, जिन्होंने स्कूल से नियमानुसार छुट्टी नहीं ली है। इन शिक्षकों को पत्र भेजकर सोमवार को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। अगर सोमवार को भी ये शिक्षक नहीं आते हैं तो उनपर कार्रवाई होगी।बीपीएससी से पहले चरण में नियुक्त शिक्षकों की थंब इंप्रेशन जांच करायी जा रही है। जिले में एक फर्जी शिक्षक इस दौरान धरे गये हैं।  चार जनवरी से चार फरवरी तक चली जांच में 24 ऐसे शिक्षक धरे गए हैं, जो जांच के दिन अचानक स्कूल से गायब हो गए। इनमें गायघाट समेत अलग-अलग प्रखंडों के कई शिक्षक ऐसे हैं, जिन्हें दो बार रिमांडर भी दिया जा चुका है, फिर भी वे जांच में उपस्थित नहीं हुए। विभाग की ओर से जारी शिड्य...