पटना, मार्च 27 -- Bihar Weather: बिहार में होली का पर्व खत्म हो गया है। अब मौसम विभाग ने राज्य में तपिश बढ़ने की आशंका जताई है। अगले दो-चार दिनों के भीतर कुछ इलाकों में बारिश के भी आसार हैं। हालांकि, मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं है। अप्रैल महीने से बिहार में लू चलने की आशंका नजर आ रही है। राज्य में बीते 24 घंटे के भीतर मौसम सामान्य रहा। मंगलवार को पटना में बादल छाए रहने के आसार हैं।  पटना मौसम केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक अररिया और किशनगंज जिले के आसपास के इलाकों में मंगलवार को छिटपुट बारिश हो सकती है। 30 मार्च को उत्तर बिहार एवं कोसी-सीमांचल में बूंदाबांदी के आसार हैं। इस दौरान सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, कटिहार औ...