नई दिल्ली, मार्च 31 -- Bihar Board Matric result : बीएसईबी बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट results.biharbardonline.com or bsebmatric.org पर आज जारी हो गया है। परीक्षाएं इस बार फरवरी में ही आयोजित हो गई थी। इस साल 13 लाख 12वीं में और 16 लाख  स्टूडेंट्स दसवीं में शामिल हुए थे। अब सभी की निगाहें रिजल्ट पर हैं, रिजल्ट जैसे ही जारी होगा, उसकी सभी डिटेल्स भी आएंगी, जैसे कितने स्टूडेंट्स पास हुएहैं और कितने फेल, कितने स्टूडेंट्स की प्रथम डिविजन आई है और कितनों की दूसरी। इसी प्रकार टॉपर्स के नाम और उनके अंक, वो किस स्कूल के छात्र है, यह सभी जानकारी दी जाएगी। पिछले साल के आंकड़ों को देखकर आप दोनों सालों की तुलना कर सकते हैं। इस बार रिजल्ट बेहतर होने की उम्मीद है, पिछले कईसालों से मैट्रिक के रिजल्ट में सुधार हो रहा है। नए परीक्षा पैटर्न के कारण भी रिजल्ट ...