नई दिल्ली, फरवरी 29 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने बुधवार 28 फरवरी को भारतीय पुरुष टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कुल 30 खिलाड़ियों को जगह मिली है। इनमें 11 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें पहली बार बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया है, वहीं 4 खिलाड़ियों का प्रमोशन हुआ है। बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट चार ग्रेड में ए, बी, सी और डी में बांटा गया है। इनके अलावा बोर्ड ने फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट के लिए भी 5 खिलाड़ियों की सिफारिश की है। आइए एक नजर डालते हैं बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रैक्ट में किन्हें जगह मिली है, कौन बाहर हुआ है और किनका प्रमोशन हुआ है। रजत पाटीदार होंगे IND vs ENG 5वें टेस्ट से बाहर? केएल राहुल ने बढ़ाई चयनकर्ताओं की चिंता 11 नए चहरों को मिला सेंट्रल कॉन्ट्रै...