मुंबई, फरवरी 27 -- किसी भी शख्स का नाम लोगों पर पहला इम्प्रेशन डालता है। माना जाता है कि हर नाम का अलग वाइब्रेशन होता है, जो व्यक्ति पर किसी न किसी तरह से प्रभावित करता है। बच्चा जब गर्भ में आता है, मां-बाप तबसे ही उसका नाम सोचना शुरू कर देते हैं। हर कोई चाहती है कि उनके बच्चे का नाम सबसे अलग और उनकी संस्कृति की छाप देने वाला हो। अगर आप भी हिंदू बच्चों के नाम की तलाश हैं तो यहां आपको काफी मदद मल सकती है। लिस्ट में अलग-अलग देवताओं, वेद-पुराण और संस्कृत के प्यारे नाम हैं।  हनुमान से जुड़े नाम

युनय- हनुमान

निया- ब्राइट

श्रितिक- महादेव, हनुमान

प्रग्नय- हनुमान

प्रवि- हनुमान शिव से जुड़े नाम

कृशांग- शिव

लक्षिव- उद्देश्य, ल्क्ष्य

रुधवी- शिव का अंश

काशिन- काशी के देव- शिव

रिशान- मजबूत

शिविका- शिव का अंश

त्रिशिव- भगवान शिव के तीन अवतार...