नई दिल्ली, फरवरी 13 -- Australia vs West Indies 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में छह विकेट पर 220 रन बनाए। एक समय वेस्टइंडीज का स्कोर 79 रनों पर पांच विकेट था, लेकिन इसके बाद शेरफने रदरफोर्ड और आंद्रे रसेल ने मिलकर जो तबाही मचाई, उसे हर कोई बस देखता रह गया। इन दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी निभाई। टी20 इंटरनेशनल मैच में यह छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। असोसिएट देशों को अगर हटा दें, तो इससे पहले छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम ही दर्ज था। इसे भी पढ़ेंः 'राहुल क्यों भेज रहे गलत सिग्नल', तीसरे टेस्ट से बाहर होने पर उठे सवाल  ऑस्ट्रेलिया की...