नई दिल्ली, मार्च 23 -- Anupama Today Episode Review: अनुपमा सीरियल का आज शनिवार का एपिसोड देखने के बाद सोशल मीडिया पर पब्लिक का रिएक्शन देखने लायक था। जहां एक सीन की जमकर तारीफ हुई वहीं एक सीन ऐसा भी था जिसकी लोग बेहिसाब बुराई करते दिखाई पड़े। माइक्रोब्लॉगिंग पोर्टल X पर एक सोशल मीडिया यूजर ने वो सीन शेयर किया है जिसमें अनुज कपाड़िया शाह परिवार के बच्चों से मुलाकात करता है और उसकी बेटी गाड़ी में बैठी खिसियाती नजर आती है।आज का सीन ऑफ द डे बनी यह मुलाकात अनुज कपाड़िया और माही की मुलाकात वाले सीन को शेयर करते हुए इस फैन ने लिखा, "जिसे सबसे ज्यादा नजरअंदाज किया गया, उसने सबसे ज्यादा नजरअंदाज की गई बच्ची को प्रिंसेस जैसा ट्रीटमेंट दिया। शायद यह पहली बार था जब उसे उसके बाकी बच्चों से ज्यादा अटेंशन मिला। पता नहीं यह निर्देशक का बहुत विस्तृत डायर...