हजारीबाग, फरवरी 13 -- हजारीबाग। सोमवार को विनोबा भावे विश्वविद्यालय के परिसर में एक्सपोजर व क्षमता संवर्धन शिविर सह महासम्मेलन का आयोजन सोमवार को किया गया। इसमेंकुल 9 हजार 509 सखी मंडलों को 295.48 लाख का चेक निर्गत किया गया। ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी (जेएसएलपीएस ) की ओर से गठित स्वंय सहायता समूह की महिलाओं महासम्मेलन में भारी भीड़ उमड़ी। मौके पर 7838 सखी मंडल की महिलाओं महिला समूह को कैश क्रेडिट लिंकेज के तहत 238 करोड़ 57 लाख रु एवं 1671 सखी मंडल की महिलाओं के बीच चक्रीय निधि एवं सामुदायिक निवेश निधि के माध्यम से 56 करोड़ 91 लाख रु ऋण का चेक वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन विधायक बरही उमा शंकर अकेला,विधायक बरकट्ठा अमित यादव, उपायुक्त नैंसी सहाय, डीडीसी प्रेरणा दीक्षित,जिला योजना पदा...