गोरखपुर, अप्रैल 13 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद।पीपीगंज में हाइवे के किनारे मकान की रजिस्ट्री करने के नाम पर व्यापारी से 58 लाख रुपए लेने के बाद भी रजिस्ट्री न करने का मामला सामने आया है। मकान क्रेता व्यापारी ने पीपीगंज पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीपीगंज नगर पंचायत के पुराने वार्ड नंबर आठ निवासी वेद प्रकाश अग्रहरि ने पीपीगंज नगर निवासी व्यक्ति को 48 लाख रुपये आरटीजीएस के द्वारा खाते में और 10 लाख नगद देकर शुक्रवार को मकान रजिस्ट्री कराने के लिए कार्यालय पर बुलाया था। रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी होने के बाद रजिस्ट्री कराने वाला विक्रेता रजिस्ट्री आफिस से गायब हो गया जब व्यापारी वेद प्रकाश अग्रहरि ने फोन किया तो उसने कहा कि अब तुम हमारे जाल में फंस गए हो। हम अब मकान की रजिस्ट्री नहीं करेंगे और न ही तुम्हारा रुपया ही देंगे व्य...