नई दिल्ली, फरवरी 29 -- कमाई के मामले में भारतीय जनता पार्टी टॉप पर है। वहीं, इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर कांग्रेस है। हाल ही में जारी हुई ADR यानी एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की एक रिपोर्ट से ये जानकारी मिली है। भाजपा और कांग्रेस समेत देश की 6 राष्ट्रीय पार्टियों की साल 2022-23 में कुल आय 3 हजार 76.88 करोड़ रुपये थे। किसकी कितनी कमाई

ADR की रिपोर्ट के आंकड़े बताते हैं कि भाजपा को साल 2022-23 में 2360.84 करोड़ रुपये की आय हुई। वहीं, कांग्रेस की इनकम 452.37 करोड़ रुपये रही। इस सूची में सबसे कम कमाई वाली पार्टी 7.562 करोड़ रुपये के साथ एनपीईपी रही। खास बात है कि सिर्फ सीपीएम की तरफ से ही ऑडिट रिपोर्ट समय से दाखिल की गई थी। जबकि, रिपोर्ट देने में आम आदमी पार्टी ने 5 दिन, बहुजन समाज पार्टी ने 23 दिन, एनपीईपी ने 27 दिन, कांग्रेस ने 64 दि...