नई दिल्ली, मार्च 7 -- चाइनीज टेक कंपनी शाओमी की ओर से भारतीय मार्केट में इसके नए प्रीमियम फोन Xiaomi 14 और Xioami 14 Ultra पेश कर दिए गए हैं। Xiaomi 14 स्मार्टफोन को  कंपनी ने Galaxy S24 के विकल्प के तौर पर ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। इसमें ढेरों प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं और सैमसंग के लेटेस्ट फ्लैगशिप के मुकाबले इसकी कीमत भी कम है। इसके अलावा Xiaomi 14 Pro को हाई-एंड स्पेसिफिकेशंस के साथ उतारा गया है।  कंपनी ने Xiaomi 14 को पिछले Xiaomi 13 के सक्सेसर के तौर पर पेश किया है लेकिन दोनों ही डिवाइसेज लगभग एक जैसे डिजाइन के साथ आते हैं। बाकी स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो नए डिवाइसेज में 6.36 इंच का पंच-होल AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है और Dolby Vision सपोर्ट के अलावा 3000nits की ...