मथुरा, फरवरी 21 -- बलदेव विकास खंड के गांव सराय दाऊद में विगत 25 वर्षों से जर्जर पड़ी सड़क का शुभारंभ होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। आधा दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ने वाली सड़क का शुभारंभ प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष योगेश गौतम प्रधान ने फीता काट कर एवं नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर योगेश गौतम ने कहा कि बलदेव के गांव सराय दाऊद में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इस सड़क निर्माण से आधा दर्जन से अधिक गांव संपर्क मार्ग के साथ ही हाथरस बॉर्डर की सड़क से जुड़ जायेंगे। धानोटी से लेकर सराय दाऊद तक रास्ता बहुत ही दयनीय हालत में था, जो सांसद रामशंकर कठेरिया, विधायक पूरन प्रकाश, योगेश गौतम के प्रयास से स्वीकृति हुआ। इसकी लंबाई एक किलोमीटर है। इस दौरान हीरेश गौतम, रामवीर सिंह चौधरी, महावीर गौतम, ओम प्रकाश गौतम, बलवीर, महेंद्रसिंह, बनी सि...