जमशेदपुर, फरवरी 20 -- जमशेदपुर।राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के द्वारा आदिम जनजाति के हित में 24 फरवरी को विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर लगाया जाएगा। शिविर जमशेदपुर प्रखंड की पलाशबनी पंचायत में लगेगा। उपायुक्त अनन्य मित्तल ने डालसा के प्रतिनिधि और जिले के अधिकारियों के साथ सोमवार को अपने कार्यालय में बैठक कर शिविर के सफल आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया। साथ ही कार्यक्रम की सफलता को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। शिविर में परिसंपत्ति वितरण एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। शिविर में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, मत्स्य, पशुपालन, कल्याण, समाज कल्याण, ऊर्जा, पेयजल एवं स्वच्छता, श्रम, डालसा, जेल, सामाजिक सुरक्षा, वन विभाग, आपूर्ति विभाग समेत...