फर्रुखाबाद कन्नौज, फरवरी 28 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। टाउन हाल टंकी का वाल्ब खराब हो जाने से लगभग 20 हजार आबादी के आगे पानी का संकट बना रहा। लोग पीने के पानी को उधर उधर भटकते रहे। हालांकि पालिका ने टैंकरों से पानी भिजवाया लेकिन यह पानी पर्याप्त नहीं हो सका। शाम को टंकी के बल्ब सही कराकर लगा दिया गया है। बुधवार से पानी की आपूर्ति बहाल हो जायेगी टाउनहाल टंकी का बल्ब सोमवार को सुबह के समय खराब हो गया था। वाल्ब को खोलकर देखा गया तो पाया गया कि बल्ब की रॉड और गुटका दिक्कत कर रहा था। इसपर जोन प्रभारी उवैस ख़ान इसको ठीक कराने को शहर की दुकानों पर पहुंचे लेकिन गुटका और रॉड को ठीक नही कराया जा सका। इसपर वाल्ब की रॉड और गुटके को कानपुर भेजा गया। मंगलवार दोपहर में कानपुर से रॉड और गुटका बनकर आ गया। कुछ कमी रह गई थी उसको शहर की दुकान पर ठीक कराया गया...