गोरखपुर, मई 10 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता।मुख्यमंत्री-ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन) के तहत बनाई जाने वाली सड़कों को अगले 10 से 20 साल तक कोई भी विभाग किसी काम के लिए काट नहीं सकेगा। यूटिलिटी सर्विसेज से संबंधित सभी विभागें को नाली, बिजली, पानी, पीएनजी गैस, इंटरनेट केबल समेत हर तरह की सुविधा के लिए सड़क निर्माण शुरू होने के पहले ही डक्ट व गड्ढे बनाने का काम पूरा कर लेना होगा। सीएम ग्रिड सड़कों के निर्माण को लेकर गुरुवार को अर्बन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट अथार्टी (यूरीडा) के डिप्टी सीईओ अरविंद कुमार जैन की मौजूदगी में नगर निगम सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई। नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय चौहान ने बताया कि यूरीडा के डिप्टी सीईओ ने सीएम ग्रिड योजना के तहत स्वीकृत एवं प्रस्तावित कार्य को कराए जा...