नई दिल्ली, मार्च 14 -- दमदार फीचर वाला गेमिंग लैपटॉप खरीदने का प्लान है, तो डेल का नया डिवाइस आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने भारत में Dell Alienware m18 R2 को लॉन्च किया है। गेमिंग लैपटॉप 14th जेन के इंटेल कोर i9 प्रोसेसर और एनवीडिया जीफोर्स आरटीएक्स 4090 जीपीयू तक से लैस है। इसमें 16:10 आस्पेक्ट रेशियो वाला 18 इंच का डिस्प्ले है, जो QHD+ रिजॉल्यूशन, 165Hz रिफ्रेश रेट और लो ब्लू लाइन कंफर्ट व्यू प्लस टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। यह एलियनवेयर क्रायो-टेक कूलिंग तकनीक और एलियनएफएक्स लाइटिंग डिटेल्स के साथ भी आता है। लैपटॉप का चेसिस मैटेलिक फिनिश के साथ आता है। चलिए इस लैपटॉप की कीमत और खासियत के बारे में डिटेल में जानते हैंइतनी है डेल के नए लैपटॉप की कीमत कंपनी ने इसे डार्क मेटालिक मून कलरवे में लॉन्च किया है और भारत में इसकी शु...