नई दिल्ली, मार्च 11 -- पोको का एक धाकड़ स्मार्टफोन भारत में धूम मचाने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं Poco X6 Neo की। कंपनी पहले ही बता चुकी है कि इसे 13 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा। फोन का लैंडिंग पेज भी फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुका है। लैंडिंग पेज से पता चलता है कि अपकमिंग फोन कम से कम दो कलर ऑप्शन में आएगा। अब, पेज ने फोन के कुछ डिस्प्ले फीचर्स का भी खुलासा कर दिया है।Poco X6 Neo की खासियत फ्लिपकार्ट पर फोन के लैंडिंग पेज के अनुसार, Poco X6 Neo में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आएगा है। सेल्फी कैमरे के लिए, डिस्प्ले के बीचोंबीच एक पंच-होल कटआउट मिलेगा। इसके अलावा, फोन में बेहद पतले बेजल्स और 93.3% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो भी मिलेगा...