रांची, मई 7 -- नीट (यूजी) की परीक्षा के दौरान रांची के पांच केंद्रों से रविवार को गिरफ्तार छह फर्जी परीक्षार्थियों को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। इससे पहले पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया है कि 10-10 लाख रुपए लेकर वे लोग दूसरे की जगह परीक्षा देने बैठे थे। इसके लिए परीक्षा दिलाने वाले गिरोह ने उनसे संपर्क किया था। एडवांस के तौर पर प्रति परीक्षार्थी 50 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक दिए गए। इधर, पांच स्कूलों में बनाए गए केंद्र के प्राचार्यों ने अपने-अपने इलाके के थाने में फर्जीवाड़े की प्राथमिकी दर्ज करा दी है। रहने-खाने का इंतजाम भी

फर्जी अभ्यर्थियों ने पुलिस को यह भी बताया कि नीट परीक्षा में शामिल होने के लिए वे चार मई की सुबह रांची पहुंचे थे। उनके रहने और खाने-पीने की सारी व्यवस्था गिरोह के लोगों ने ही किया था। गिरोह ने उनसे कहा था कि...