नई दिल्ली, मार्च 31 -- लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रन से हराकर आईपीएल में अपनी जीत का खाता खोला है। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 199 रन बनाए। इसके जवाब में शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने पंजाब किंग्स को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। एक समय पंजाब की टीम आसानी से 200 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल करती हुई नजर आ रही थी लेकिन 12वें ओवर में मयंक यादव ने इस साझेदारी को तोड़कर लखनऊ को वापसी करने का मौका दिया। मयंक की तूफानी गेंदबाजी के सामने पंजाब के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा रहा था। मयंक ने मैच के दौरान लगातार 148-155 किमी/घंटा की स्पीड से गेंदबाजी की। जिसे देखकर क्रिकेट के दिग्गज भी हैरान रह गए और मयंक को भारत का भविष्य का सितार बताने लगे।  मयंक यादव ने पंजाब किंग्स की पारी के 10वें ओवर में...