गिरडीह, अप्रैल 25 -- डुमरी, प्रतिनिधि। पारसनाथ महाविद्यालय इसरी बाजार में बुधवार को राजनीतिक विज्ञान विभाग की ओर से 'भारतीय समाज में राजाराम मोहन राय का योगदान विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार मिश्रा, प्रो गौतम सिंह, प्रो डॉ शशि भूषण, प्रो यशवंत सिन्हा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान डॉ मिश्रा ने कहा कि भारतीय समाज में कुरीतियों के खिलाफ राजाराम मोहन राय ने आंदोलन कर समाज को नई दिशा प्रदान किया। साथ ही उस समय सती प्रथा जैसे कुरीति व्याप्त थी जिनके विरूद्ध उन्होंने पूरी मुखरता से आवाज उठायी। वहीं प्रो गौतम कुमार सिंह ने कहा कि राजा राममोहन राय ऐसे समय में समाज को नई दिशा प्रदान किया जब समाज अंधविश्वास पर अधिक विश्वास करता था। राजा राममोहन राय ने समाज को जो नई राह ...