नई दिल्ली, मार्च 12 -- देश में नागरिकता संशोधन कानून Citizen Amendment Act (CAA) के लागू होने के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है। दिल्ली में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना फैले इसे लेकर पुलिस अतिरिक्त सावधानी बरत रही है। पुलिस ने दिल्ली के अहम इलाकों में फ्लैग किया है और इस दौरान वो लोगों को खास पैगाम भी दे रही है। दिल्ली पुलिस और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स ने जगत पुरी और खजूरी खास इलाके में फ्लैग मार्च निकाला। डीसीपी शहादरा, विष्णु शर्मा ने कहा, 'जैसा की आप सभी को मालूम है कि सोमवार की शाम को गृह मंत्रालय ने सीएए के नियमों को नोटिफाई कर दिया है। यह कानून तो पांच साल पहले ही पास हो गया था लेकिन अब इसके बारे में नियम भी आ गए हैं। इसके बारे में अमन कमेटी की बैठक कराई गई है और बताया गया है कि इससे भारतीय मुसलमानों को कोई खतरा नहीं है। यह सिर्फ नागर...