नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई इंडिया (Hyundai) की कारें खूब पॉपुलर है। बीते कुछ सालों से हुंडई क्रेटा कंपनी की टॉप सेलिंग कार के साथ अब देश की भी दूसरी बेस्ट सेलिंग कार बन गई है। बता दें कि हुंडई इंडिया ग्राहकों के डिमांड को देखते हुए आने वाले सालों में हाइब्रिड सेगमेंट की कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हुंडई इंडिया आने वाले सालों में अपनी मिड-साइज एसयूवी और सेडान में हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन ला सकती है। धीरे-धीरे कंपनी क्रेटा, अल्काजार और वरना जैसी कारों में भी हाइब्रिड पावरट्रेन का इस्तेमाल कर सकती है। आइए जानते हैं हाइब्रिड पावरट्रेन को लेकर हुंडई की प्लानिंग के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- 8.69 लाख रुपए की अर्टिगा हो गई GST फ्री! कंपनी ने टैक्स के Rs.1.07 लाख माफ किएक्...