प्रयागराज, मार्च 23 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तर भाग की ओर से शनिवार को केपी कम्युनिटी हाल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कलाकारों ने फगुआ गीत, झांकी नृत्य, वृंदावन, अवध, बरसाने की होली, कथक, लोकगीत, काली नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। राधा कृष्ण के रूप में सजे बाल कलाकारों ने 'मुखड़े पे मल्यो गुलाब हाय दैया जुलुम करि डारो के बोल पर नृत्य से मुग्ध कर दिया। कलाकारों तथा स्वयंसेवकों ने एक-दूसरे पर गुलाब और गेंदें की पंखुड़ियों की वर्षा कर केमिकल रंगों की होली खेलने से परहेज करने तथा पर्यावरण की रक्षा में योगदान देने का अनूठा संदेश दिया।मुख्य वक्ता आरएसएस के प्रांत संघ चालक अंगराज सिंह ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि होली के पर्व पर समाज के सभी बंधुओं को गले लगाकर उनमें सामाजिक समरसता तथा आ...