नई दिल्ली, मार्च 23 -- Holika Dahan 2024 Shubh Muhurat and Mantras : हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि 24 मार्च और 25 मार्च दोनों ही दिन पड़ रही है। 24 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा। वहीं, 25 मार्च को रंगोत्सव मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, होलिका दहन की रात्रि या अग्नि को पूजन सामग्री अर्पित करते समय कुछ विशेष मंत्रों का जाप करना बेहद शुभ और मंगलकारी माना गया है। कहा जाता है कि इन मंत्रों का श्रद्धापूर्वक जाप करने से जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है और घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। आइए जानते हैं कि होलिका दहन के दौरान किन मंत्रों का जाप करना चाहिए? होलिका दहन कब है? दृक पंचांग के अनुसार, इस साल 24 मार्च को सुबह 9 बजकर 53 मिनट पर फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि का आरंभ होगा और अगले दिन यानी ...