पीलीभीत, फरवरी 21 -- सुरभि कॉलोनी स्थित ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल में क्राफ़्ट प्रदर्शनी में बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।साइंस के मॉडल, पेपर आर्ट, जूट से बने विभिन्न आकर्षक पर्स, डॉल, पेनस्टेंड, बैंगिल से सुंदर -सुंदर ज्वैलरी बॉक्स, स्नोमैन, ग्लिटर शीट से डक, किट, फिश आदि बनाकर अपनी कलात्मकता का परिचय दिया। प्रधानाचार्य पूजा छाबड़ा और प्रबंधक देवेंद्र सिंह छाबड़ा ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। क्राफ्ट एग्जीबिशन में आस्था, वंशिका, उत्कर्ष, शांभवी, अभिनव, कर्तव्य, कौस्तुभ, सिद्धि, काव्या, सृष्टि ,आराध्या, श्रेष्ठ, रक्षिता ,श्रेया, लक्षिता, सांगवी, परिधि, लावण्या, बिपलब ,आयुष, अक्षत आदि बच्चों का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...