मेरठ, मार्च 31 -- मेरठ, सलीम अहमद। हरियाणा के हिसार की तर्ज पर मेरठ में भी अब बटरफ्लाई पार्क विकसित किया जाएगा। वन विभाग बटरफ्लाई पार्क में तितलियों को संरक्षित करेगा। मेरठ में करीब 35 प्रजातियों की रंग बिरंगी तितलियों का प्रवास है, जो अनायास ही लोगों का मन मोह लेती है। हस्तिनापुर सेंचुरी तितलियों का मुख्य केंद्र होने के मद्देनजर आरक्षित वन क्षेत्र में ही बटरफ्लाई पार्क की स्थापना होगी। इसकी कवायद मेरठ वन विभाग ने शुरू कर दी। बटरफ्लाई पार्क के जरिए पर्यटकों को लुभाने की कोशिश होगी। हिसार की तर्ज पर हस्तिनापुर में बनेगा बटर फ्लाई पार्क हरियाणा के हिसार में आरक्षित वन क्षेत्र में वन विभाग ने बटर फ्लाई पार्क की स्थापना की हुई है। वह पार्क में तितलियों का संसार बसता है। हिन्दुस्तान लाइव टीम ने मेरठ डीएफओ राजेश कुमार को हिसार में स्थापित बटर फ...