इटावा औरैया, फरवरी 12 -- इटावा, संवाददाता। क्षेत्र के लोगों को जाम की समस्या ने परेशान कर रखा है। प्रशासन फिर भी मूकदर्शक बना हुआ है। प्रशासन की इस उदासीनता का परिणाम है कि जिसको जहां जगह दिखाई देती है, वह वहां पर ही अपना वाहन खड़ा कर देता है। नेशनल हाईवे चौराहे पर आढ़े-तिरछे ऑटो के कारण जाम की स्थिति बनती है। नगर के मुख्य चौराहे पर जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसके चलते वाहन चालकों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बावजूद इसके जिम्मेदार, स्थिति में सुधार लाने में लापरवाही बरत रहे हैं। ऑटो ड्राइवर बीच सड़क पर हाईवे चौराहे पर खड़े होकर सवारियां बैठात हैं। कई बार ऐसे चालकों की अन्य वाहन चालकों से कहासुनी भी हो जाती है। क्योंकि ये चौराहा नगर का सबसे व्यस्ततम चौराहा है यहां से इटावा से आगरा से इटावा ...