साहिबगंज, फरवरी 9 -- कोटालपोखर। एक ओर सरकार करोड़ों खर्च कर क्षेत्र में हरियाली लाने के लिए पौधरोपण कर रही, तो दूसरी ओर लकड़ी माफिया हरे-भरे पेड़ों को काट रहे हैं। बरहरवा प्रखंड के श्रीकुंड के आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों लकड़ी माफिया काफी सक्रिय हैं। लकड़ी माफिया बेखौफ गांव-गांव जाकर हरा-भरा पेड़ काट कर रात के अंधरे मे भुटभुटी पर लाद पश्चिम बंगाल के आरा मिल ले जा रहे हैं। पूछने पर कथित माफिया कहते हैं कि अपने घर के उपयोग के लिए लकड़ी ले जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल व स्थानीय लोगों की मिलीभगत से यह धंधा चल रहा है। पेड़ के तने को पश्चित बंगाल के आरा मिल में ऊंची कीमत पर बेचा जाता है, तो पेड़ की टहनी आदि को जलावन के रूप में निकट के बेकरी व मुढ़ी फैक्ट्री में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। वन विभाग व पुलिस मौन होकर सब देख रही है।

हिंदी हिन्दुस्त...