भागलपुर, अप्रैल 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार और झारखंड को जोड़ने वाली सड़क भागलपुर-हंसडीहा एनएच को फोरलेन करने के लिए भागलपुर जिले की 32.3191 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जाएगी। इसको लेकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) ने नोटिफिकेशन जारी कर रैयतों के नाम सार्वजनिक किया है। परियोजना के संरेखन (अलायनमेंट) में 55 मकान, दो स्कूल और एक कब्रिस्तान का अधिग्रहण भी शामिल है। इसके अतिरिक्त दो जगह नदी और एक दरगाह का भी अधिग्रहण किया जाएगा। सभी जमीन जगदीशपुर अंचल में है। इस अंचल की 12 मौजे की जमीन अधिग्रहित की जाएगी।114 रैयत की जमीन जाएगी परियोजना में एनएच के अभियंताओं ने बताया कि जगदीशपुर में खिरीबांध, बसौनी, बैजानी, जमुनी, पिस्ता, फुलवरिया, भवानीपुर देसरी, अम्बई, जगदीशपुर, फतेहपुर और पुरैनी गांव की जमीन ली जाएगी। परियोजना के तहत 114...