गंगापार, फरवरी 17 -- हंडिया के छह केंद्रों पर शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस भर्ती परीक्षा हुई। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की निगरानी में यह परीक्षा संपन्न कराई गई। केंद्र के अंदर परीक्षा सहायकों के साथ प्रशासन ने भी अपने सहायक नियुक्त किए हैं। परीक्षा नकलविहीन व शांतिपूर्वक हो इसके लिए एलआईयू, सर्विलांस सेल, स्वाट टीम, साइबर सेल, सोशल मीडिया निगरानी समिति को भी सक्रिय रहे।सैदाबाद के राजीव गांधी इंटर कालेज में 696, उतरांव के केडी पब्लिक इंटर कालेज निमिथरिया में 600, बाल विकास इंटर कालेज माधोराम का पूरा में 480, बाला प्रसाद इंटर कालेज बलरामपुर में 504, स्व सोहनलाल इंटर कलेज में बसागित में 480, विकास इंटर कलेज शहबाजपुर में 528 अभ्यर्थी थे। पुलिस भर्ती के दौरान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही है। परीक्षा केंद्रो...