बिजनौर, मार्च 31 -- ग्राम पंचायत ततारपुर लालू में तिरुपति बालाजी कॉलोनी के लोगों को चार महीने से अधूरी पड़ी सड़क के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आप है कि ठेकेदार ने काम बीच में रोक दिया है। तिरुपति बालाजी कॉलोनी मे चार माह पूर्व सड़क बनाने के लिए तोड़ दी गई थी। चार माह बाद भी सड़क निर्माण पूरा नहीं कराया गया है। लोगों का कहना है की सड़क अधूरी होने के कारण बारिश मे कीचड़ जमा हो जाती है वाहनों का निकलना मुश्किल होता है साथ ही स्कूल जाने वाले बच्चों काफी परेशानी उठानी पड़ती है इस संबंध में कॉलोनी वासी शेषपाल राठी ने खंड विकास अधिकारी को एक शिकायती पत्र भी सौंपा था। ठेकेदार जमील अहमद व प्रधान परविंदर सिंह पर निर्माण कार्य रुकवाने का आरोप लगाया है। शीश पाल ने बताया कि अपने घर के आगे 10 मी सड़क स्वयं बनायी थी ठेकेदार के द्वारा वह भी...