बाराबंकी, अप्रैल 9 -- सआदतगंज। सीएचसी अधीक्षक के नेतृत्व में टीम ने गांव जाकर लोगों को संचारी रोगों से बचाव के उपाय बताए। वहीं ग्रामीणों को आसपास सफाई रखने के लिए भी जागरूक किया। सआदतगंज सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय वर्मा की अगुवाई में एक टीम अनूपगंज व आसपास के गांव में पहुंची। टीम ने ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि नालियों की सफाई करवाने के साथ एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाए ताकि मच्छरों का प्रकोप कम हो। संचारी रोगों से बचने के लिए हाथों को सही तरीके से धोने का तरीका भी बताया। इस मौके पर सतीश त्रिपाठी,मो.खालिद, प्रेम कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...