महाराजगंज, फरवरी 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम।पुलिस कार्यालय के कंट्रोल रूम से एसपी सोमेन्द्र मीना ने जिले के पन्द्रह चौराहों की लाइव गतिविधियां एलईडी स्क्रीन पर देखा। इससे पुलिस कर्मी ड्यूटी पर मुस्तैद नजर आए। 15 चौराहों पर कहीं भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर कंट्रोल रूम से फौरन वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को फोन कर आगाह किया जा रहा है। जिले के 15 प्रमुख चौराहों पर पुलिस विभाग द्वारा लगाए गए उच्च क्षमता के सीसीटीवी कैमरे को इंटरनेट के माध्यम से पुलिस कार्यालय के कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया है। इन चौराहों की कंट्रोल रूम से आनाइन निगरानी शुरू हो गई। पुलिस कार्यालय के कंट्रोल रूम में बड़ी स्क्रीन की एलईडी लगाई गई है। इससे कंट्रोल रूम में बैठे-बैठे ही स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि चौराहे से कौन-कौन से वाहन गुजरे? लोगों का चेहरा भी...