नई दिल्ली, मार्च 11 -- पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने क्राइस्टचर्च टेस्ट में न्यूजीलैंड को 3 विकेट से धूल चटाकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। मेजबानों ने इस मैच में कंगारुओं के सामने जीत के लिए 279 रनों का टारगेट रखा था। इस स्कोर का पीछा करते हुए एक समय ऐसा था जब आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम मात्र 80 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी। तब एलेक्स कैरी ने मिचेल मार्श के साथ 140 तो पैट कमिंस के साथ नाबाद 61 रनों के साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। कैरी 98 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं कमिंस ने 32 रनों की नाबाद पारी खेली। पैट कमिंस इस पारी के दम पर मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे बड़े चेज मास्टर बन गए हैं। जी हां, चौथी पारी में सबसे ज्यादा बैटिंग औसत के मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को पछाड़ा है। भारत पर दवाब बनाने की फ...