प्रयागराज, फरवरी 20 -- प्रयागराज। संवाददाताउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को स्टाफ नर्स एलोपैथ (पुरुष/महिला) प्रारंभिक परीक्षा-2023 का परिणाम जारी कर दिया है। चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग में 1726 पदों के सापेक्ष 3962 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर महिला शाखा की मुख्य परीक्षा के लिए 1555 पदों के मुकाबले 2807 अभ्यर्थियों का सफल घोषित किया गया है। वहीं, पुरुष शाखा के 171 पदों के मुकाबले 1155 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 19 दिसंबर 2023 को आयोजित की गई थी। भर्ती के लिए 89109 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें से 70850 ने परीक्षा दी थी। आयोग के सचिव अशोक कुमार के अनुसार परीक्षा परिणाम आयेाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थियों के प्रा...