मुजफ्फर नगर, फरवरी 27 -- मुजफ्फरनगर। राजस्व को चूना लगाकर कारोबारी जीएसटी की चोरी कर रहे हैं। रात में हाईवें से गुजर रहे ट्रकों को बिना ई-वे बिलों के जनपद की सीमाओं से पास किया जा रहा है। स्टेट जीएसटी की स्थानीय टीम ने हाईवे पर चार स्थानों पर जाल बिछाकर सात ट्रकों को पकड़ लिया। इनमें बिना ई-वे बिल जनरेट किए स्क्रैप और सरिये को भेजा जा रहा था। स्टेट जीएसटी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर एसआइबी ज्योति स्वरूप शुक्ल के निर्देश पर चार टीमों का गठन किया गया। मेरठ बाईपास, नेशनल हाईवे, जानसठ बाइपास और सूजडू चुंगी पर टीम ने सात ट्रकों को पकड़ लिया। जिनके पास ई-वे बिल नहीं मिले, बिल्टी भी फर्जी मिली। ट्रक डाइवर मौके से फरार हो गए, जिसके बाद पुलिस की निगरानी में जांच की गई। इसमें एक ट्रक में स्क्रैप और छह ट्रकों में सरिया मिला। टीम ने सभी ट्रकों को जांच क...