रांची, अप्रैल 27 -- रांची, हिंदुस्तान ब्यूरो। झारखंड के सरकारी स्कूलों में क्लास के बीच पानी पीने के लिए वॉटर बेल की शुरुआत की जा रही है। गर्मी को देखते हुए स्कूल संचालन अवधि में दो बार वॉटर बेल लगेगा, जिसमें बच्चे पानी पी सकेंगे। स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के प्रभारी सचिव उमाशंकर सिंह ने सभी जिलों को इसके निर्देश जारी कर दिए हैं।शिक्षा सचिव ने स्पष्ट किया है कि इस साल झारखंड राज्य में अत्यधिक गर्मी का सामना सभी विद्यालयों को करना पड़ रहा है। इससे सबसे ज्यादा बच्चें और शिक्षक प्रभावित हो रहे है। आने वाले कुछ दिनों में तापमान में और वृद्धि की आशंका है। इसके कारण डिहाइड्रेशन का भी खतरा रहता है। भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों के पठन-पाठन के समय में परिवर्तन किया गया है। साथ ही, राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छा...