रामपुर, फरवरी 20 -- पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में पकड़े गए सॉल्वर से पूछताछ के बाद पुलिस ने सोमवार को ब्रोकर सहित दो और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में सॉल्वर ने दो लोगों की परीक्षा देने के लिए 12 लाख रुपये में ठेका होने की जानकारी दी है। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। वहीं, पुलिस फरार आरोपी राजीव की तलाश में जुट गई है।रामपुर जिले में पुलिस परीक्षा के लिए 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें शहजादनगर थाना क्षेत्र का धमोरा गांव स्थित राजकीय इंटर कॉलेज बनाए गए परीक्षा केंद्र पर पहली पाली की परीक्षा शुरू होने से पहले अभ्यर्थियों की फिंगर प्रिंट चेकिंग चल रही थी। इसी बीच केंद्र व्यवस्थापक को एक परीक्षार्थी पर शक हुआ। इसके बाद उसका बायोमेट्रिक चेक किया गया। बायोमेट्रिक डाटा मैच नहीं हुआ। इस पर पुलि...