अमरोहा, फरवरी 15 -- सैदनगली में पार्किंग शुल्क की दर के विरोध में टेंपो चालकों ने प्रदर्शन किया। कहा कि नगर पंचायत अधिक शुल्क लगा रही है। इसको लेकर नगर स्वच्छता प्रेरक संग हुई उनकी वार्ता भी बेनतीजा साबित हुई।कस्बे में नगर पंचायत प्रशासन ने टेंपो स्टैंड बनवाया है। बताया जा रहा है कि यहां से करीब 30 टेंपो रोजाना हसनपुर व संभल आदि शहरों के लिए चलते हैं। टेंपो चालकों का कहना है कि नगर पंचायत प्रत्येक टेंपो से 80 रुपये प्रतिदिन की दर से शुल्क वसूल करने की बात कर रही है, जो उनकी सामर्थ्य से कहीं अधिक है। चालकों ने इसके विरोध में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इसके बाद टेंपो चालक एकत्र होकर नगर पंचायत के स्वच्छता प्रेरक अभिनव कौशिक के पास पहुंचे तो उन्होंने शुल्क घटाकर प्रतिदिन 45 रुपये करने की बात कही। लेकिन कुछ टेंपो चालक इस पर भी राजी नहीं हुए। टे...