पूर्णिया, फरवरी 11 -- - महिला पुलिसकर्मियों को शौच के लिए भी जाना पड़ता है दूसरी जगहकेके गौरव, पूर्णिया। यह बात भले ही सुनने में अजीब लगता है। लेकिन सच यही है कि सीमांचल के एक दर्जन से अधिक थाना के भवन इस तरह से जर्जर है कि महिला पुलिस कर्मियों को शौच करने के लिए भी दूसरे जगह जाना पड़ता है। सीसीटीएन के तहत लगाए गए कैमरे और डीवीआर को भी रस्सी के सहारे बांधकर रखा जा रहा है। हाजत जर्जर रहने की वजह से अक्सर गिरफ्तार आरोपी भी फरार हो जा रहे हैं। सीमांचल के पूर्णिया , अररिया, कटिहार और किशनगंज जिले के दो दर्जन से अधिक ऐसे थाने हैं जो काफी जर्जर स्थित संचालित हो रहे हैं। इसके अलावा आधे दर्जन के करीब सीमांचल के थाने सामुदायिक भवन और पंचायत भवन में 20 वर्षों से अधिक समय से संचालित हो रहे हैं। कई ऐसे थाने हैं जो भूमिहीन है और उन्हें अपनी भूमि नहीं ...