बागपत, फरवरी 22 -- प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट लगाने की योजना अभी तक परवान नहीं चढ़ पाई है। जनपद में 2 वर्ष पूर्व मिला एक यूनिट का लक्ष्य अब दो यूनिट के रूप में तब्दील हो गया है। यानी लक्ष्य बढ़ता जा रहा और परिणाम जीरो का जीरो ही है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत वर्ष 2022 के अंत में जनपद के किसी एक ब्लॉक में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधक यूनिट लगाने का लक्ष्य मिला था। जहा एक तरफ लगभग 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी संबंधित अधिकारी जनपद में एक भी प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधक यूनिट लगाने में फेल रहे वही दूसरी तरफ वर्ष 2024 के शुरू में लक्ष्य को बढ़ाकर डबल कर दिया है। यानी अब जनपद में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट लगनी है। जिसको लेकर सीडीओ नीरज श्रीवास्तव ने जनपद के सभी 6 बीडीओ को पत्र जारी किया है। सीडीओ द्वारा जारी पत्र के अनुसार बीडीओ को 3 दिन के अं...