रामगढ़, फरवरी 25 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधिप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगामी 26.02.2024 दिन सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे देश में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 से अधिक स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास तथा देश भर के 1585 से अधिक नवनिर्मित रोड ओवर ब्रिज, आरयूबी तथा एलएचएस का लोकापर्ण करेंगे। इसकी तैयारी रेलवे प्रबंधन जोर शोर से कर रही है। इनमें सीआइसी सेक्शन अंतर्गत बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के 3 आरयूबी भी शामिल हैं। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडल के अंतर्गत 3029 करोड़ रुपए की लागत से कुल 38 स्टेशनों के पुनर्विकास तथा 29 आरओबी तथा 50 आरयूबी/एलएचएस का शिलान्यास/लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे। पूर्व मध्य रेल के 38 स्टेशनों में से बिहार में 22, झारखंड में 14 एवं उत्तर प्रदेश में 02 स्टेशनों का पुनर्विकास किया ज...