हजारीबाग, फरवरी 8 -- चौपारण, प्रतिनिधिप्रखंड के करमा पंचायत में नव निर्मित मनोकामना शिवमन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ सह शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के आठवें दिन सिमरिया के भाजपा विधायक किशुन दास पहुंचे। विधायक ने मंदिर स्थापना सह मुख्य पुजारी अभिनाश आर्या तथा यज्ञ समिति अध्यक्ष रेवाली पासवान में साथ शिव तांडव सह प्रवचन मंच का दीप जलाकर शुभारंभ किया। आठ फरवरी गुरुवार को विधायक ने देर शाम भजन, संध्या तथा शिव तांडव की आकर्षक झांकी का शुभारंभ किया। जानकारी हो कि प्रवचन मंच से शिव तांडव, मां काली का रौद्र रूप, नौ दुर्गा का रूप, राम सीता हनुमान जी का जीवंत झांकिया कानपुर और दिल्ली के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। नौ लोगों की टीम है। प्रवचन ले पूर्व मशहूर कलाकार व स्टार गुंजन सिंह,देवी, अदिति राज, खोरठा कलाकार ...