सिद्धार्थनगर, अप्रैल 30 -- Leopard attack in Siddharthnagar: सिद्धार्थनगर के इटवा थाना क्षेत्र के हटवा गांव में सोमवार को एक तेंदुए ने आधा दर्जन लोगों पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। घायलों का इटवा सीएचसी पर इलाज चल रहा है। दिन भर तेंदुआ वन विभाग की टीम और ग्रामीणों को छकता रहा। 14 घंटे बाद रात करीब नौ बजे वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में सफल रही। तेंदुए को गोरखपुर चिड़ियाघर लाया जा रहा है, जहां उसका इलाज किया जाएगा। हटवा गांव में सोमवार की सुबह करीब सात बजे तेंदुआ दक्षिण तरफ से घुसा और अपने घर के बरामदे में बैठे 80 वर्षीय उदयराज पर हमला कर दिया। ग्रामीण दौड़े तो तेंदुआ भागने लगा। तेंदुए ने सामने आए सोनू (24), शरीफ (38), तौकीर (12), समीर (22) को भी घायल कर दिया। वह एक घर में जाकर छिप गया। #Watch : सिद्धार्थनगर के हटवा गांव में सोमवार को ...