बागेश्वर, फरवरी 27 -- गरुड़, संवाददातागरुड़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत किया गया। गरुड़ नगर की जनता को सरकार की योजनाओं के संबंध में अवगत कराया गया। जनता से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की गई, उपयोग करने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान भारत के विकास हेतु तथा आगामी लोकसभा चुनाव हेतु मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ ली गई। कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी राजेश जोशी ने कहा की कूड़े को इधर उधर न फैंके, साथ ही प्लास्टिक का प्रयोग न करें। पकड़े जाने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। बाल विकास की सुपरवाइजर आशा जोशी द्वारा बाल विकास की योजनाओं के बारे में बताया। एडीओ समाज कल्याण नवीन टम्टा ने समाज कल्याण द्वारा दी जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी। किशन बिष्ट, हिमालय ट्रस्ट के प्रदीप गुरुरानी, ललित, कृष्ण...