लखनऊ, मार्च 31 -- लखनऊ- विशेष संवाददाता मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि आचार संहिता के दौरान चलाए जा रहे अभियान में अब तक सार्वजनिक व निजी स्थानों से कुल 52,64,709 प्रचार-प्रसार सामग्री हटाई गई। इसमें सार्वजनिक स्थानों से 31,97,936 व निजी स्थानों से 20,66,843 प्रचार-प्रसार सामग्री हटाई गई। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों से वालराइटिंग के 3,47,513, पोस्टर के 14,89,805, बैनर के 9,22,797 एवं अन्य 4,37,821 मामलों में कार्यवाही की गई। इसी प्रकार निजी स्थानों में से वालराइटिंग के 2,65,564, पोस्टर के 9,46,764, बैनर के 5,30,407 व अन्य 3,24,108 मामलों में कार्रवाई की गई। इसी प्रकार अब तक वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग के 645 मामलों और लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 1,248 मामलों में कार्यवाही की गई। बिना अनुमति के सभा व भाषण करने,...