गाज़ियाबाद, फरवरी 2 -- गाजियाबाद। सारा सिंह मौत प्रकरण में शुक्रवार को सीबीआई कोर्ट में सुनवाई के दौरान दो गवाहों की गवाही हुई। वहीं केस के आरोपियों ने हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र दिया।अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता नवनीत त्यागी बयाना ने बताया कि पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी 9 जुलाई 2015 को अपनी पत्नी सारा सिंह के साथ निजी कार में सवार होकर दिल्ली के लिए चला था। रास्ते में फिरोजाबाद स्थित सिरसागंज में कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी, जिसकी वजह से सारा सिंह की मृत्यु हो गई थी, जबकि अमन मणि त्रिपाठी को खरोच तक नहीं आई थी। इस मामले का पता चलते ही सारा की मां सीमा सिंह ने अमन मणि त्रिपाठी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। केस की सुनवाई गाजियाबाद स्थित सीबीआई कोर्ट में चल रही है। शुक्रवार को गवाही के लिए पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर विजेंद्र सिंह क...