रायपुर, फरवरी 16 -- छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने नक्सल प्रभावित इलाकों पर विकास में तेजी लाने के लिए योजना लेकर आई है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में साय सरकार ने ‘नियद नेल्लानार योजना’ को शुरू करने की बड़ी घोषणा की है। इस योजना के तहत माओवाद से प्रभावित क्षेत्रों के गांव का विकास होगा, इसमें 14 नये कैंपों की 5 किलोमीटर की परिधि के गांवों में 25 से अधिक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही नक्सल प्रभावित गांव के ग्रामीणों को शासन की 32 व्यक्तिमूलक योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। सरकार ने कहा कि इन इलाकों में पुलिस कैंप नहीं बल्कि विकास कैंप होगा।  योजना को लेकर मुख्यमंत्री साय ने कहा ‘नियद नेल्लानार योजना’ की घोषणा करने के साथ ही सीएम साय ने विधानसभा में कहा कि इस योजना के तहत 20 करोड़ रूपए के अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया गया है। इसके स...